मिशन तालीम का ई डब्ल्यू एस कोटे के तहत एडमिशन का अभियान

2020*: दिल्ली के बाद मिशन तालीम ने ews एडमिशन के अभियान की शुरुआत *हरियाणा* में कर दी है।  शिक्षा के अधिकार के नियम 134ए के अन्तर्गत, हरियाणा में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जरूरतमंद बच्चों के माता पिता, कक्षा 2 से  12वीं कक्षा में फ़्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।


हालांकि ऑनलाइन आवेदन की सुविधा/ EWS एडमिशन की प्रक्रिया को पहले कि तुलना में आसान किया गया है, लेकिन अधिकतर अनपढ़ या कम पढ़े लिखे मातापिता के लिए अभी भी एक मुश्किल कार्य है। मिशन तालीम के वॉलंटियर्स ने *आशियाना फ्लैट्स, बल्लभगढ़* में ऑनलाइन फॉर्म फीलिंग कैंप का आयोजन किया, और सैंकड़ों बच्चों के लिए फॉर्म भरे। इस प्रक्रिया में OTP जेनरेट होता है, इसलिए बिना मातापिता के सक्रिय सहयोग के फॉर्म भरना  संभव नहीं है। 


इसके अतिरिक्त फार्म भरने के लिए, छात्र रजिस्ट्रेशन नंबर, और स्कूल का UDISE कोड की जानकारी आवश्यक है।


सर्व शिक्षा का यह अभियान और संघर्ष जारी रहेगा। 


आज के कैंप की एक झलक।


http://www.FB.com/MissionTaaleem
www.missiontaaleem.org