देश की फिक्र कर नादां मुसीबत आने वाली है।


सभी देशवासी मिलकर करें विचार देश में चल रही है  बीजेपी सरकार , क्या सब झूठ है? ईवीएम से वोट गायब ,एनआरसी ,सी ए ए से वोटर गायब ,नोटबंदी ,जीएसटी से जीडीपी गायब, अमित शाह जी ,मोदी जी ,योगी जी, अनुराग ठाकुर जी आदि बीजेपी के सत्ता में आने से सभी केस गायब ,राफेल और पुलवामा की फाइल गायब ,लोगों के अधिकार, देश की तरक्की ,भाईचारा, सहनशीलता ,इंसानियत ,मान -मर्यादा ,भारतीय संस्कृति ,संविधान का अधिकार सच्ची मीडिया ,सब गायब?


जामिया ,जेएनयू ,शाहीन बाग ने पूरे देश को जगा दिया। बीजेपी और गोदी मीडिया ने देश को हिंदू मुस्लिम में बांटने का पूरा काम किया। 30 जनवरी 1948 दिल्ली में नाथूराम गोडसे द्वारा गोलीकांड । 30 जनवरी 2020 नाथूराम गोडसे का नाम राशि भाई गोपाल द्वारा गोलीकांड। बीजेपी के कद्दावर नेता सभी चुनाव प्रचार में सभाएं कर रहे थे। शाहीन बाग में कपिल द्वारा गोलीकांड । 2015 की विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों को हराने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी । लगभग सवा सौ सांसदों को चुनाव प्रचार में लगाया था और कई मुख्यमंत्री मंत्री आदि ने डेरा डाला ,बीजेपी ने वह चुनाव भी जाति और धर्म के नाम पर लड़ा ,दिल्ली की जनता ने जाति धर्म को नकार कर भाई चारे और तरक्की पर वोट किया ।


दिल्ली में 2020 चुनाव जीतने के लिए बीजेपी पिछले चुनाव से ज्यादा ताकत के साथ जाति धर्म और नफरत झूठ गुमराह को लेकर संघर्ष कर रही है। दलाल मीडिया ,बीजेपी वालों का पाकिस्तान, मुसलमान का नाम लिए बगैर खाना हजम नहीं होता ।समझ में नहीं आता यह नफरत किससे कर रहे हैं । सभी देशवासी समझने की कोशिश करे । तरक्की किसकी और बर्बादी किसकी ,अंधभक्त, बुद्धिहीन, दलाल मीडिया इन सबकी समझ में नहीं आएगा । बीजेपी ने अपना बजट पेश किया। ना कि देश की जनता का आरबीआई से पैसे निकाले जा रहे हैं ,जीडीपी 6% से ऊपर बताई जा रही है वादे हैं वादों का क्या करके क्या दिखाया। बजट तो हर साल बनाया। जाति और धर्म के नाम से लोगों को लड़ाया। देश से रोजगार भगाया ।भाईचारा अमन चैन ,तरक्की में जहर फैलाया ।बहनों ,भाइयों मित्रों देश में मोदी राज आया ।बहुत सारी सरकारी संस्थानों का ठेका कराया ।बजट से वोटरों का कहां कितना भला कराया ।प्रचार में फंड देने वाले लोगों का ही भला कराया। अनाप-शनाप कानून बनाया ।पशु और किसानों को आपस में दुश्मन बनाया। किसान और पशुओं की हालत सबसे खराब कर दी ।


किसानों की आय दुगनी नहीं आधी कर दी। किसानों की आय दुगनी करने की मत सोचो, इतना झूठ बोलना भी ठीक नहीं । कम से कम आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचा लो ,लोन के लिए इनकम जरूरी है ,उसके लिए रोजगार जरूरी है । लगभग 60% रोजगार समाप्त हो गए भ्रष्टाचार और महंगाई चरम सीमा पर है जाति धर्म चरम सीमा पर है इस तरह से देश की तरक्की संभव नहीं। जय जवान, जय किसान, हिंदू -मुस्लिम ,सिख- ईसाई ,हम आपस में भाई भाई ।जय हिंद जय भारत इन शब्दों के साथ देश जनता की तरक्की संभव है। क्षेत्र के नेताओं क्षेत्र के लोगों से तरक्की होती है बाहरी लोग प्रचार में लगाए जाएं या बड़े-बड़े नेता लगाए जाएं उनसे तरक्की संभव नहीं ,क्योंकि वह मेहमान के समान होते हैं। बात बनाएंगे दावत खाएंगे फिर चले जाएंगे ।क्षेत्र की बागडोर जिसके हाथ में होती है वही भला करता है झूठ ,गुमराह ,जहरीले ,नफरत वादी बयानों से हम सभी को सावधान रहने की जरूरत है । अगर सोचा जाए तो हमको बीजेपी ने बीमार बना दिया है ।


हम सभी भारतवासी एक दूसरे से नफरत करने लगे हैं। विपक्ष बीजेपी पर आरोप लगा रहा है ,बीजेपी विपक्ष पर आरोप लगा रही है ।गोदी मीडिया अपना झंडा बुलंद कर रही है। और बीजेपी वोटर सपोर्टर विपक्ष पर आरोप लगा रहे हैं। विपक्ष के वोटर सपोर्टर बीजेपी वालों पर आरोप लगा रहे । सच्चाई यह है हमारा देश हर तरफ से नाजुक मोड़ से गुजर रहा है । विदेशों में भारत की इमेज धूमिल होती जा रही है ।बीजेपी आरएसएस, दलाल मीडिया, हम भारतीयों को जाति धर्म के नाम पर लड़ा रही है । दर्द उसी के होता है जिसे चोट लगती है। अपनी लोकप्रियता चमकाने के लिए कोई अच्छा काम करें। तो समझ में आता है पावर का इस्तेमाल सब की भलाई के लिए होना चाहिए। अत्याचारी, बलात्कारी ,कम पढ़ा लिखा, झूठा ,जाति धर्म के नाम पर नफरत करने वाला इंसान, नेता बन जाता है। पढ़ा- लिखा ,समझदार इंसान, रोजगार रोटी, सच्चाई को उजागर करने के लिए सड़कों पर भटक रहा है ।इंसाफ कौन करेगा? यह सिलसिला कब तक यूं ही चलता रहेगा ? कुछ लोकप्रिय लोग कह रहे हैं केंद्र की सरकार गिरा देंगे । लगभग 68 सांसद दलित हैं और कई सारे सांसद बीजेपी की कार्यशैली से खफा हैं अगर गहराई से समझा जाए तो 50 संसद ही केंद्र की सरकार को गिरा सकते हैं ।आगे आने वाला समय देश के लिए क्या होगा अंदाजा लगाना मुश्किल है। पवित्र धर्म ग्रंथों में लिखा है ,कर्म ही फल है। गलत क्या ,सही क्या, सभी देशवासी करो विचार देश में चल रही है भाजपा आरएसएस सरकार ।सभी देशवासी भाईचारा लाओ, देश बचाओ, नफरत वाली ताकतों को सत्ता से दूर भगाओ ।औलिया ,पैगंबर ,देवी देवता ,महापुरुष ,शूरवीर इन सब को गंदी राजनीति में मत लाओ।