खूब हो रहीं शादियां, एयरपोर्ट-ट्रेन भी फुल, फिर कहां है मंदी : रेल राज्यमंत्री

 


खूब हो रहीं शादियां, एयरपोर्ट-ट्रेन भी फुल, फिर कहां है मंदी : रेल राज्यमंत्री



केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी ने शुक्रवार को देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष की आलोचना को एक अजीबोगरीब तर्क से खारिज करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ' एयरपोर्ट और ट्रेन फुल हैं। लोग शादी कर रहे हैं। ये बातें देश की अर्थव्यवस्था के 'सही गति' पर होने का इशारा दे रही हैं।'


 

रेल राज्यमंत्री अंगड़ी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में हर तीसरे साल मंदी आती है और फिर गति पकड़ लेती है। भारतीय अर्थव्यवस्था भी जल्द ही गति पकड़ लेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसका सहारा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। 

उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में भारत 'दुनिया का मेन्युफेक्चरिंग हब' बन जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से मंदी के मुद्दे पर अजीब तर्क देने का यह पहला मामला नहीं है। 

अंगड़ी से पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी ऐसा ही बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, फिर देश में मंदी कैसे कही जा सकती है। हालांकि प्रसाद ने आलोचना के बाद अपने बयान को वापस ले लिया था।

बता दें कि विपक्षी दल और खासतौर पर कांग्रेस लगातार देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना कर रही हैं। इन दलों ने सोमवार से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने की योजना बनाई हुई है।