गृहमंत्री शाह ने सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

 


गृहमंत्री शाह ने सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा



केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली के लोदी रोड स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय जाकर तैयारियों का जायजा लिया। शाह के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। गृहमंत्री ने बाद में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस दौरे की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं और लिखा, देश को अर्धसैनिक बल के जवानों के अनुकरणीय वीरता पर नाज है






 






केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तीन लाख से ज्यादा जवान हैं और आंतरिक सुरक्षा संबंधी व नक्सल विरोधी अभियानों में यह अग्रणी बल है। अमित शाह ने लिखा, सीआरपीएफ के जवान हर परिस्थिति में हमारे देश की रक्षा कर हमेशा अपने आदर्श वाक्य 'सेवा और निष्ठा' पर खरा उतरते हैं। मैं सीआरपीएफ जवानों के साहस और वीरता व उनके परिवारों को सलाम करता हूं।