यह मराठी पुस्तक 'मोठी तिची सावली' का हिंदी अनुवाद है। मीना मंगेशकर ने एक बयान में कहा कि किताब (दीदी और मैं) 90वें जन्मदिन पर दीदी को मेरा तोहफा है। मैंने इस पुस्तक में मंगेशकर परिवार की यादों को ताजा करने की पूरी कोशिश की है। इसमें मंगेशकर परिवार की कई तस्वीरें भी हैं। इसकी प्रस्तावना अमिताभ बच्चन ने लिखी है।
मुम्बई। सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर अपने 90वें जन्मदिन के मौके पर अपनी बहन मीना मंगेशकर खादिकर के संस्मरणों पर आधारित किताब 'दीदी और मैं' का हिंदी संस्करण जारी करेंगी। गायिका अपने जन्मदिन के एक दिन बाद 29 सितम्बर को अपने आवास पर इसे जारी करेंगी।
यह मराठी पुस्तक 'मोठी तिची सावली' का हिंदी अनुवाद है। मीना मंगेशकर ने एक बयान में कहा कि किताब (दीदी और मैं) 90वें जन्मदिन पर दीदी को मेरा तोहफा है। मैंने इस पुस्तक में मंगेशकर परिवार की यादों को ताजा करने की पूरी कोशिश की है। इसमें मंगेशकर परिवार की कई तस्वीरें भी हैं। इसकी प्रस्तावना अमिताभ बच्चन ने लिखी है।